बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- परवलपुर थाना क्षेत्र के एनएच 33 के किनारे हुई घटना काउंटर से निकाले रुपये, संचालक से लूट ली सोने की चेन परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 33, बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग के किनारे शनिवार की रात बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। लाइन होटल में तोड़फोड़ की। कर्मियों व ग्राहकों से मारपीट की। दहशत फैलाने के लिए मारपीट भी। दर्जन भर बदमाशों ने काउंटर में रखे रुपये निकाल लिये। संचालक की सोने की चेन लूट ली। संचालक शशिरंजन ने तीन नामजद व एक दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर करायी है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे मानिकपुर गांव का एक लड़का शराब के नशे में होटल पहुंचा और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। नशे में होने के कारण समझा-बुझाकर उसे वहां से भगा दिया गया। आधे घंटे बाद पिकअप पर दर्जनभर से अधिक लोग वहां पहु...