देवरिया, जनवरी 29 -- बैतालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया- गोरखपुर मार्ग स्थित बैतालपुर कस्बे में एक होटल पर पुलिस ने छापेमारी की थी। जहां से पुलिस ने कुछ युवक व युवतियों को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने 10 युवक एवं युवतियों पर केस दर्ज किया है। गौरीबाजार पुलिस को बैतालपुर के शिवांश होटल में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सीओ हरिराम यादव व तहसीलदार गंगाराम के के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में होटल में छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी में कमरों से सात युवक-युवतियां मिले थे। मामले में पुलिस ने बुलंदशहर जिले का एक , गौरीबाजार के दो, सलेमपुर के दो, बरहज के एक, बहराईच जिले के एक, लार के एक, गोपालगंज बिहार के एक एवं जनपद अलीगढ़ के एक युवक पर पुलिस ने धारा 3/4/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राहुल...