मुजफ्फर नगर, मई 21 -- कार सवार चार युवकों ने शराब के नशे की हालत में खाना खाने के दौरान होटल में जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि इन्होंने होटल मालिक को भी धमकी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को पकड़कर शांतिभंग में चालान किया तथा कार को भी सीज कर दिया है। मंगलवार की रात्रि को गांव सिखेड़ा निवासी छोटूराम पुत्र सिबकू व नितिन पुत्र बृजेश अपने साथी गांव नंगला मुबारिकपुर निवासी गुरमीत पुत्र प्रभु दयाल व विकास पुत्र सियानंद शराब पीने के बाद अपनी कार में बैठकर गांव निराना में पानीपत-खटीमा हाईवे पर स्थित भूरा पुत्र हमीद के होटल में खाना खाने पहुंचे। इन चारों युवकों ने खाना खाने के दौरान जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद ये युवक कार में बैठकर सिखेड़ा गांव में पहुंचे। इन्होंने कार को सड़क पर खड़ी कर दी और अपने घर चले गए। देर रात्रि में पुलिस ने गश्त ...