कौशाम्बी, जून 7 -- कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव स्थित होटल पर गुरुवार की रात तोड़फोड़ की गई। इसका विरोध करने पर संचालक को पीट दिया गया। आरोप है कि हमलावर नशे में धुत थे। होटल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाइयों समेत तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्थान के बाइमेर जिला स्थित बाडामगरा सिसाधीर निवासी पप्पू राम पुत्र भोमा राम ने ककोढ़ा में होटल खोल रखा है। उसने बताया कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे शराब के नशे में धुत होकर आठ लोग आए और सिगरेट मांगी। इसी दौरान गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। काउंटर का कांच व फर्नीचर लाठी-डंडों से चकनाचूर कर दिया। चीख-पुकार सुन आसपास खड़ी गाड़ियों के चालक मौके पर पहुंचे तो आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित की मानें तो उसने तीन आरोपियों को पहचा...