चमोली, जून 11 -- ऑपरेशन लगाम के तहत कर्णप्रयाग पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों, होटलों तथा ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने-पिलाने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया। एसएसआई संजय नेगी ने बताया कि इस दौरान नगर के एक होटल में बिना वैध लाइसेंस व आवश्यक कागजात के ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए होटल संचालक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत 10,000 का चालान किया। इसके अतिरिक्त होटल में शराब पी रहे दो अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। जिन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...