आगरा, अगस्त 18 -- रविवार रात रकाबगंज स्थित एक होटल के ऊपरी हिस्से में आग लग गई। लपटें उठने लगीं। अफरातफरी मच गई। कर्मचारी और पर्यटक बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक सामान जल कर खाक हो गया। घटना रविवार रात करीब 1:30 बजे की है। छीपीटोला स्थित होटल डीसी विला के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई। जानकारी पर कर्मचारी ऊपरी हिस्से में आग बुझाने पहुंचे। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। लपटें उठने लगीं। कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। अफरा तफरी का माहौल हो गया। अलार्म बज गया। लपटें देख राहगीर भी ठहर गए। होटल से लोग बाहर निकल आए। पुलिस को सूचना दी। मौके पर रकाबगंज इंस्पेक्टर मय फोर्स पहुंच गए। फायर विभाग ने करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक ऊपर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो ग...