गुड़गांव, दिसम्बर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक हाई-प्रोफाइल लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) एक्सचेंज करने के बहाने एक करेंसी एक्सपर्ट को सेक्टर-57 स्थित एक होटल में बुलाया और हथियार के बल पर उन्हें व उनके साथी को बंधक बनाकर 23 लाख 48 हजार रुपये की नकदी और उनकी मोटरसाइकिल लूट को अंजाम दिया था। यह सनसनीखेज वारदात एक दिसंबर को सेक्टर-57 के आशिकाना एलाइट होटल में हुई थी। एक फॉरेक्स एक्सपर्ट (विदेशी मुद्रा विनिमय में कार्यरत व्यक्ति) को 26 हजार अमेरिकी डॉलर एक्सचेंज करने के लिए एक कॉल आया था। पीड़ित अपने एक साथी के साथ 23 लाख 48 हजार रुपये लेकर बताई गई जगह, होटल आशीयाना एलाइट के कमरा नंबर 102 में पहुंचे। जैसे ही वे कमरे में दा...