बोकारो, मार्च 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 12 पुलिस ने रविवार को बारी को-ऑपरेटिव फ्लैट संख्या 948 निवासी सुशील कुमार त्रिपाठी के लिखित शिकायत पर साइबर ठगी का प्राथमिकी दर्ज किया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सूचक ने लेमन ट्री होटल में ऑनलाइन एक कमरा बुक कराया। इस क्रम में पहले सौ रुपए ऑनलाइन भेजा। इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 98 हजार पांच सौ 62 रुपए की फर्जी निकासी हो गई। सेक्टर 12 पुलिस टेक्निकल व साइबर सेल की मदद से मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...