गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। मसूरी में होटल बुकिंग के नाम पर एक महिला से 40 हजार रुपये ठग लिए गए। इस सिलसिले में थाना साइबर अपराध पूर्व में मामला दर्ज किया गया है। सेक्टर-57 स्थित बीपीटीपी फ्रीडम पार्क लाइफ निवासी चंद्रेश राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 18 नवंबर से लेकर 21 नवबंर तक के लिए मसूरी के मोसेक होटल में एक कमरा बुक करवाया था। ऑनलाइन बुक करवाए गए इस कमरे के लिए 20 हजार रुपये एनईएफटी के माध्यम से भेज दिए। राशि के नहीं पहुंचने की बात होटल बुकिंग कर रहे व्यक्ति ने दी। इसके बाद दोबारा 20 हजार रुपये भेजे गए। जब एनईएफटी के रुपये वापस मांगे गए तो बताया गया कि दो रुपये पेटीएम करें तो उन्हें राशि भेज दी जाएगी। महिला के मुताबिक तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने इस होटल का नंबर तलाशकर फोन किया तो उसके साथ ठगी ...