लातेहार, सितम्बर 29 -- बेतला प्रतिनिधि । पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने की दृष्टि से सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेतला मधु फिनिशिंग प्लांट के समीप बनाए गए पार्क प्राइम एंड रेस्टोरेंट का सोमवार को विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि होटल का संचालन किया जाना क्षेत्र के समृद्धि का प्रतीक है। मौके पर सीओ लवकेश सिंह,मुखिया मंजू देबी,पंसस प्रतिनिधि बिनोद यादव, होटल संचालक प्रो. मनउव्वर अंसारी, नसीम अंसारी, बहाउद्दीन अंसारी, नाजिर हुसैन, हसीबुल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...