लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- होटल में शराब पीने और खराब खाना देने के आरोप को लेकर कुछ युवकों व होटल स्टाफ के बीच मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार की रात में मोहल्ला बाजार निवासी शिव, राज, ईशू व सोम शेखर जन्मदिन मनाने के लिए दुधवा रोड स्थित खाने के होटल में पहुंचे थे। वहां पर खाना खराब होने व उसका बिल अधिक लगाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया गया है कि होटल स्वामी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर चारों लोगों को बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह से जब वे लोग वहां से छूटे तो उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होटल स्वामी व उसके दो कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर होटल स्वामी मुस्ताक का कहना है कि शि...