फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- पलवल, संवाददाता। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे-19 पर एसपीओ के साथ दो बाइकों पर आए पांच लड़कों ने मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। सदर थाना पुलिस ने एसपीओ की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना के जांच अधिकारी एसआई राशीद खान के अनुसार, पंचवटी कॉलोनी पलवल निवासी सुरेंद्र सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि वह सदर थाना में बतौर एसपीओ तैनात है। वह अपने निजी कार्य से होडल गया था और होडल से लौटते समय रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वह बामनीखेड़ा गांव स्थित आनंद ढाबे पर भोजन लेने के लिए रुक गया। उसने ढाबे पर खाने का ऑर्डर दिया और ढाबे के बाहर कुर्सी पर बैठकर इंतजार करने लगा। उसी दौरान दो बाइकों पर पांच लड़के आए और जिनमें से एक बाइक पर नंबर था, जो उसने नोट कर लिया, जबकि दूसरी बाइक पर नंबर नहीं था। उक्त य...