मथुरा, अगस्त 14 -- हाईवे स्थित एक होटल पर बुधवार की दोपहर एक नामजद सहित अन्य अज्ञात बदमाशों ने होटल के कैश काउंटर पर पहुंच Rs.50 हजार की चौथ मांगी और न देने पर होटल में तोड़फोड़ कर खाना खा रहे लोगों के साथ भी अभद्रता की। होटल मालिक की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरा मामला होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। थाना क्षेत्र की चौकी कोटवन के अंतर्गत आने वाले होटल पर बुधवार दोपहर होटल के कैश काउंटर पर पहुंचे दीन पहलवान एवं उसके साथियों ने कैश काउंटर पर बैठे होटल स्वामी कुलबीर से Rs.50 हजार रुपये की चौथ मांगी। न देने पर होटल में खाना खा रहे लोगों के साथ अभद्रता की और होटल सहित पार्किंग में तोड़फोड़ की। कुलबीर की तहरीर पर थाना पुलिस ने दीन पहलवान सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर...