रामपुर, दिसम्बर 4 -- उत्तराखंड बार्डर स्थित क्षेत्र के एक चर्चित होटल परिसर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की घटना से घबराए लोग इधर-उधर भागने लगे तथा आग को काबू कर उसे बुझा दिया गया। मंगलवार की रात विद्युत आपूर्ति के दौरान उत्तराखंड में बार्डर स्थित एक होटल परिसर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने धुंआ होटल के कमरों तक में भर गया। धुंआ भरने से होटल के कमरों में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सभी लोग आनन फानन में कमरों से निकल कर बाहर भागने लगे। साथ ही इस घटना से होटल में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर पानी डालकर उसे काबू किया और बुझा दिया। आग बुझने पर होटल के गेस्ट और स्टाफ ने राहत की सांस ली। वहीं, भगदड़ के दौरान किसी भी व्यक्ति को जान माल की कोई हान...