रिषिकेष, अप्रैल 22 -- चारधाम यात्रा के तहत खाद्य सुरक्षा और बाटमाप विभाग की हरकत में है। विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड और आसपास संचालित होटल-ढाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्हें तीर्थयात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने के लिए भी कहा गया। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह और बाटमाप निरीक्षक जगदीश उनियाल ट्रांजिट कंपाउंड पहुंचे। यहां परिसर में संचालित होटल-ढाबों संचालकों से उन्होंने बातचीत की। निरीक्षण कर प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। कंपाउंड के संपर्क मार्ग किनारे चले रहे होटल में भी वह पहुंचे। यहां खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने और पैक सामानों को एमआरपी पर ही विक्रय करने के लिए भी कहा। बोले, चारधाम दर्शन के लि...