चंदौली, मई 12 -- नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल के सामने से शनिवार की रात बाइक चोरी हो गई। भुक्तभोगी ने अलीनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नाथुपुर गांव निवासी बृजेश कुमार यादव ने अपनी बाइक होटल के बाहर खड़ी की थी। देर रात शादी समारोह से लौटने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने तत्काल अलीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। भुक्तभोगी ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...