नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल। नैनीताल घूमने आए एक युवक की बाइक चोरों ने होटल के बाहर से चुरा ली। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली निवासी संजय कुमार ने तल्लीताल थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने साले, जो अल्मोड़ा निवासी हैं, की बाइक लेकर नैनीताल घूमने आए थे। मंगलवार रात उन्होंने बाइक तल्लीताल मानसरोवर होटल के समीप सड़क किनारे पार्क की थी। बुधवार सुबह मौके से गायब मिली। थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...