विकासनगर, नवम्बर 16 -- विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक होटल के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। होटल कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग को बुझाया। गनीमत रही घटना के दौरान कार चालक समेत अन्य तीन सवार होटल में खाना खा रहे थे, जिससे अनहोनी होने से बच गई, लेकिन आग लगने से कार काफी जल गई थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कार पांवटा से देहरादून की ओर जा रही थी। विकासनगर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही कार सवार चारों लोग अन्य वाहन से अपने गंतव्य को जा चुके थे, जबकि जली हुई कार घटना स्थल पर ही मौजूद है। घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...