मेरठ, दिसम्बर 16 -- लालकुर्ती क्षेत्र में एक होटल के बाहर हुई स्कूटी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी की वारदात को होटल के दो कर्मचारियों ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्कूटी बरामद कर ली है। घटना रविवार दोपहर की है। सुभाष नगर निवासी अमित अग्रवाल की पत्नी संगीता अग्रवाल किसी कार्य से होटल पहुंची थीं। उन्होंने होटल के बाहर स्कूटी खड़ी की और अंदर चली गईं। कुछ देर बाद जब वह बाहर लौटीं तो देखा कि स्कूटी वहां से गायब थी। सूचना मिलते ही लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने होटल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस ने जांच की तो होटल के कर्मचारी ही स्कूटी ले जाते दिखाई दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह बुचरी रोड क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आ...