पीलीभीत, जनवरी 30 -- होटल में काम करने वाले कर्मचारी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक उत्तराखंड का निवासी है और पिछले एक माह से होटल में काम कर रहा था। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सटपुली निवासी 23 वर्षीय तरुण सिंह पुत्र भीम सिंह शहर के नौगवां ओवरब्रिज के नीचे एक होटल में वेटर का काम करता था। वह एक माह पूर्व ही होटल पर काम करने के लिए आया था। इससे पूर्व वह बरेली में किसी होटल पर काम करता था। वह होटल के पीछे नौगवां पकड़िया की शारदा कॉलोनी में मंजुल भारद्वाज के यहां किराए पर रहता था। उसके साथ उसका एक रूम पार्टनर जॉनी भी था। बुधवार को रूम पार्टनर होटल पर काम करने के लिए चला गया जबकि वह डयूटी से वापस आया था। देर रात जब...