हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हरिद्वार। हरिद्वार शिवमूर्ति गली में स्थित होटल गंगा एज्यूर के कमरे में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कमरे में रखा बेड और फर्नीचर का समान जल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग को काबू किया। एसएफओ बीरबल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना माना जा रहा है। समय रहते आग को काबू कर लिया गया। होटल के खाली कमरे में आग लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...