नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। पश्चिम विहार स्थित होटल की तीसरी मंजिल पर रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित होटल सवेरा की तीन मंजिला के एक कमरे और हाल में आग लगी थी। घटना की सूचना करीब सवा एक बजे दी गई थी। दमकल की पांच गाड़ियां ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग के बाद होटल में मौजूद लोग बाहर निकाल लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...