लखनऊ, मई 18 -- मोहन होटल में 17 मई की रात लगी थी आग जिम्मेदार जोनल अधिकारी घटना से अनजान बनते रहे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। चारबाग के मोहन होटल में 17 मई की रात आग की घटना से भले ही लोग दहल गए हों लेकिन एलडीए के जिम्मेदार जोनल अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। हादसे में लगभग 30 लोग की जान फंस गयी थी लेकिन प्राधिकरण के जिम्मेदार जोनल अधिकारी ने बिल्डिंग की जांच करने तक की जरूरत नहीं समझी। आग के कारण पूरी रात अफरा-तफरी मची रही फिर भी वह व उनके इंजीनियरों की टीम मौके पर नहीं गयी। एलडीए ने होटल का नक्शा पास है या नहीं इसकी भी जांच करने की जरूरत नहीं समझी गयी। बिल्डिंग कितनी अवैध व वैध है इसे भी नहीं देखा गया। चारबाग में सात वर्ष पहले ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें नौ लोगों की जलकर मौत हो गई थी। बचते रहे जोनल अधिकारी इस मामले में जब क्षेत्र के जोनल ...