नोएडा, जून 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-51 में रविवार की शाम चार मंजिला होटल की छत से गिरकर हाउसकीपर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। सेक्टर-49 थाना प्रभारी ने बताया कि कौशल कुमार सिंह पुत्र राजवीर सिंह सेक्टर-135 में रहता था और हाउसकीपिंग का काम करता था। वह रविवार शाम को सेक्टर-51 स्थित होटल में हाउसकीपिंग का काम करने वाले अपने मित्र कौशल कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह से मिलने आया। पुलिस का दावा है कि दोनों ने शराब पी। रात 12 बजे के करीब कौशल कुमार सिंह सोने के लिए चार मंजिला होटल की छत पर पहुंचा। वह टंकी के नीचे दबी चादर को जोर से खींचने लगा। अचानक से चादर टंकी के नीचे से बाहर आई और कौशल कुमार एक झटके में जमीन पर आ गया। सिर के बल...