नोएडा, सितम्बर 13 -- नोएडा। सेक्टर-37 स्थित होटल की छत पर रखे जनरेटर में शनिवार को दोपहर में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने होटल के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे सेक्टर-37 के बेलमॉट होटल में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो होटल की छत पर रखे जनरेटर में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने होटल के स्टाफ की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...