प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मम्फोर्डगंज के एक होटल कारोबारी और उसके कर्मचारी को अगवा कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पिटाई करने के बाद हर महीने 25 हजार रुपये गुंडा टैक्स की मांग की गई। वारदात 24 दिसंबर के रात की बताई जा रही है। कर्नगलंज पुलिस ने चार दिन बाद नामजद एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थरवई के भैंसाही मलाका निवासी अनुज मौर्य ने पुलिस का बताया कि मम्फोर्डगंज आबकारी चौराहा के पास हेरिटेज होटल किराए पर लेकर चलाता है। आरोप है कि 24 दिसंबर की रात कौशाम्बी का कड़ाधाम दारानगर निवासी अरविंद दुबे और गोंडा के करहलगंज निवासी सुजीत सिंह उर्फ सुमित होटल आए। होटल कर्मचारी रितेश त्रिपाठी का अपहरण कर कार में जबरन बैठा लिया। कार में पहले से ही ऋषभ व फैजल खान बैठे थे। रितेश...