बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं। शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामारी अभियान चलाया तो हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल, रेस्टोरेंट एवं बिरियानी की दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान एक होटल और दो बिरियानी की दुकान से सैंपल भरा है। वहीं गंदगी को लेकर चेतावनी नोटिस दिया है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त द्वितीय सीएल यादव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान शहर के मथुरिया चौक, घंटाघर और खेड़ा नवादा पर चलवाया गया। अभियान के दौरान छापामारी घंटाघर पर की गई। यहां तीन बिरियानी की दुकानों पर चेकिंग की गई। संदेह होने पर दो सैंपल लिये हैं वहीं साफ-सफाई रखने को नोटिस दिया है। इसके बाद नवादा पर स्वाद रेस्टोरेंट पर चापामारी की गई। यहां भी साफ-सफाई न होने पर चेता...