फरीदाबाद, अगस्त 6 -- नूंह। प्रशासन ने एक होटल और एक दुकान में बाल श्रम कर रहे दो नाबालिगों को छुड़ाया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स ने निरीक्षण अभियान चलाया। दोनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार, बाल श्रम अधिनियम के तहत सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। ऐसा निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा। बाल श्रम के खिलाफ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...