चतरा, जून 25 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मेन रोड स्थित होटल एंजिल में बुधवार को संध्या में आग लग गया। आगलगी की इस घटना में लगभग दो से ढाई लाख रूपए का नुकसान हुआ है। हालांकि इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ। इस संदर्भ में होटल संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि रसोई घर में खाना बनाने के दौरान छौंका मारने के दौरान दिवार में आग पकड़ लिया। चूंकि दिवार पर पहले से तेल का अंश चिपका हुआ था। जिस कारण आग पकड़ लिया है। आग पर मुहल्ले वाले का सहयोग से काबू पा लिया गया। इसके बाद 6 मिनट के अंदर अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंच गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...