अमरोहा, दिसम्बर 10 -- नगर के दो होटलों पर सोमवार रात मारपीट की घटनाएं हुईं। दोनों मामलों में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर काफी देर तक हंगामा हुआ। जानकारी के मुताबिक नगर के रहरा अड्डे के पास होटल पर खाना खाने को लेकर वीरेंद्र उर्फ बॉबी निवासी शाहपुर की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। उसे बचाने वालों के साथ भी मारपीट की गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि बॉबी की तहरीर पर जोगेंद्र व सिकंदर निवासी मोहल्ला खेवान व दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, कोतवाली के नजदीक होटल पर भी मारपीट की घटना हुई। होटल संचालक संजय कुमार के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर कोतवाली में भी काफी देर तक हंगामा हुआ। कुछ संभ्रांत लोग...