पिथौरागढ़, दिसम्बर 19 -- पिथौरागढ़। एएचटीयू की ओर से महिला अपराध व बाल अपराधों की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया। एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक सतीश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नगर के ऐचोंली, कुमौड़ व पिथौरागढ़ के होटल, ढाबों व निर्माणाधीन कार्यस्थलों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शर्मा ने दुकानों व निर्माणाधीन कार्यस्थल में काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों का सत्यापन किया, साथ ही दुकान संचालकों व भवन स्वामियों से बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को न रखने की हिदायत दी। टीम में कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल निर्मल किशोर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...