सहरसा, दिसम्बर 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।शहर के डीबी रोड स्थित रेस्ट हाउस में घंटो जांच-पड़ताल किया गया। इस दौरान होटल संचालकों को आवश्यक निर्देश दिया गया।औचक छानबीन से हडकंप मचा रहा।छापेमारी में यातायात पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश, प्रशिक्षु डीएसपी मो खालिद, महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही।हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई को रूटीन छापेमारी बताया।लेकिन पुलिस की कार्रवाई को देख कर लग रहा था की पुलिस किसी खास निर्देश के आलोक में छानबीन कर रही थी। डीबी रोड स्थित रेस्ट हाउस में काफी देर तक कमरों की तलाशी ली गई। आने जाने वाले लोगों की जानकारी ली गई। बताया जा रहा है कि मुख्यालय के निर्देश पर होटलों में छापेमारी की गई है।छानबीन के दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी कमरों की तलाशी ली ग...