सहारनपुर, अगस्त 21 -- कुतुबशेर थाना क्षेत्र की प्रकाश विहार कॉलोनी में बुधवार को एक 23 वर्षीय युवक ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान आकाश गुप्ता पुत्र देवराज गुप्ता के रूप में हुई है। वह एक होटल में काम करता था और अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार के अनुसार, मृतक आकाश धार्मिक प्रवृत्ति का था और अक्सर पूजा-पाठ करता था। बुधवार सुबह जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसके पिता को कुछ अनहोनी का शक हुआ। पिता ने कमरे का दरवाजा खोला तो आकाश को पंखे से लटका देख उनके होश उड़ गए। उनके रोने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई...