मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम कालोनी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सम्राट अशोक नगर के सीएल गुप्ता बाग के पास स्थित शर्मा भोजनालय पर काम करता है। प्रदीप के अनुसार बीते 14 सितंबर को वह भोजनालय में काम कर रहा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान रमेश सैनी और सतीश सैनी ने उसके ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने धारदार हथियार से उसका सिर फोड़ दिया। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...