लखनऊ, मार्च 1 -- - श्याम भक्तों के महाकुंभ में रवि बेरीवाल, अमोल-शुभम व संजय शर्मा ने भजनों से समा बांधा लखनऊ, संवाददाता। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से तिलक नगर के महाराजा अग्रसेन पार्क में चल रहे 42वें श्री श्याम निशानोत्सव में भजन संध्या को शनिवार को कोलकाता के रवि बेरीवाल, अमोल-शुभम व संजय शर्मा ने अपने भजनों से सजाया। श्याम भक्तों के महाकुंभ का शुभारंभ रवि बेरीवाल ने होगा तुमसे प्यारा कौन हमको तो तुमसे है प्यार ओ कान्हा..., गुजारिश है आओ.., ये दर है सांवरे का..., लेके हाथों में निशान.., लब पे श्याम जी का नाम.., हम तो खाटू नगरिया चले.. जैसे प्रिय भजनों को सुनाकर भक्तों को मुग्ध कर दिया। भजन गायकों ने बाबा श्याम के दरबार एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की संतरगी छठा बिखेरी। अनमोल शुभम ने कृपा को क्या मैं गाऊं, कृपा से गा रहा हूं..., झलक पह...