नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- जापान मोबिलिटी शो 2025 कई कंपनियों के लिए खास रहने वाला है। इसमें कई कंपनियों के फ्यूचर प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट की झलक देखने को मिल रही है। इसमें एक नाम होंडा का भी शामिल है। होंडा ने अभी सुपर-वन प्रोटोटाइप पेश किया है, जो 2025 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में दिखाए गए सुपर EV कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। हालांकि, ओवरऑल डिजाइन और लुक काफी हद तक एक जैसे हैं, लेकिन सुपर-वन प्रोटोटाइप कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन-स्पेक या प्रोडक्शन के करीब का वर्जन है। होंडा द्वारा 0 अल्फा इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट दिखाने के बाद, कंपनी ने सुपर-वन प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया है। यह केई कार स्पेसिफिकेशन्स वाली एक कॉम्पैक्ट टॉल बॉय हैचबैक है। यह एक टॉल बॉय है, लेकिन इसका बेस चौड़ा है जो चौड़े ट्रैक के लिए बाहर की ओर निकले हुए फ्लेयर्ड पहियों से मिलता है। इस...