नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- होंडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक नेकेड मोटरसाइकिल होंडा WN7 के साथ यूरोप के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट में एंट्री कर ली है। यह कंपनी के लिए लंबी कार्बन न्यूट्रलिटी रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि होंडा 2040 के दशक तक अपने सभी मोटरसाइकिल उत्पादों को कार्बन-न्यूट्रल बनाने की दिशा में काम कर रही है। WN7 को होंडा की "फन" कैटेगरी में पहली फिक्स्ड-बैटरी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया है। यह EV फन कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे कंपनी ने मिलान में EICMA 2024 में पेश किया था। ऐसे राइडर्स के लिए डिजाइन की गई, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और टिकाऊ मोबिलिटी दोनों चाहते हैं।होंडा WN7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खास बातें इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें एक पतला और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखन को मिलता...