नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- होंडा ने इंटरनेशनल मार्केट में 2026 के लिए अपनी एंट्री-लेवल CB को अपडेट किया है। CB125R में सिर्फ चार शानदार नए कलर्स ऑप्शन मिले हैं, जबकि मैकेनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया कलर पैलेट बोल्ड और अंडरस्टेटेड शेड्स का अच्छा मिक्स है। लाइन-अप में मैट रॉक ग्रे, मैट ल्यूसेंट सिल्वर मेटैलिक, जेफिरो ब्लू मेटैलिक और मैट पर्ल डायसप्रो रेड शामिल हैं। बॉडीवर्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बड़ी CB300R जैसी ही दिखती है जो हाल ही में शेल्फ से हटाए जाने से पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। मोटरसाइकिल में कुछ रेट्रो वाइब के साथ कंटेंपररी डिजाइन एलिमेंट्स का एक आकर्षक कॉम्बिनेशन है। शार्प फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और टेल पुराने जमाने के गोल हेड लैंप के साथ एक अच्छा कंट्रास्ट हैं। मोटरसाइकिल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन...