दरभंगा, नवम्बर 18 -- दरभंगा । सिविल सर्जन परिसर से होंठ तालु कटे बच्चों की सर्जरी के ने लिए सोमवार को एम्बुलेंस से आठ बच्चों को डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल रवाना किया। इस दौरान 16 से 21 नवंबर तक कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के सहयोग से किया गया है। पूर्व में भी जिले के 10 बच्चों का इलाज हुआ है, जो सफल रहा है। उन्होंने बताया कि डंकन अस्पताल में शल्य चिकित्सा के साथ ही अभिभावकों के लिए भोजन व रहने की भी सुविधा मिलेगी। चिन्हित आठ फटे होंठ और तालु बच्चों को एम्बुलेंस के साथ सुबह डंकन अस्पताल रक्सौल भेजा गया है। आरबीएसके के रूपाली ने बताया कि मार्च 2025 में आयोजित कैंप में होठ एवं तालु की सर्जरी के लिए डंकन अस्पताल रक्सौल में आयोजित कैंप में जिले के 40 बच्चों की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...