गाजीपुर, सितम्बर 19 -- बहादुरगंज। नगर में मां चंडी धाम स्थित एक हॉस्पिटल में सैकड़ो पुरुष व महिलाओं ने जमकर बवाल किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दया देवी पत्नी लक्ष्मण साहनी निवासी कोटवा, कुर्थी जाफरपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ की महिला चार दिन पहले एस के हॉस्पिटल में डिलीवरी कराई डिलीवरी के दौरान हालत नाजुक होने पर महिला को मऊ रेफर कर दिया गया चार दिन के बाद महिला का मऊ एक निजी अस्पताल में देर रात मृत्यु हो गई जिससे महिला के घर वालों ने शव को लेकर बहादुरगंज एस के अस्पताल पहुंचे मृत महिला के परिवार के लोगों कहना था की महिला का इलाज सही से नहीं हुआ यही खराब हो गया था इसी वजह से महिला की मौत हुई। वह लड़की का मायका भी बहादुरगंज में ही है जिसको लेकर सैकड़ो महिलाएं पुरुष अस्पताल पर खूब उत्पाद मचाए पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई किसी तरह भीड़ प...