गिरडीह, दिसम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आजसू छात्र संघ गिरिडीह जिला सचिव अक्षय यादव के नेतृत्व में सोमवार को सिविल सर्जन गिरिडीह को ज्ञापन दिया गया। जिसमें साईं परमेश्वर हॉस्पिटल पर कई आरोप लगाए। कहा कि बरमसिया के कर्बला रोड स्थित उक्त हॉस्पिटल से 40 छात्र-छात्राओं को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया है, जो अत्यंत ही गंभीर मामला है। सिविल सर्जन को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पूर्व में भी इस हॉस्पिटल पर फर्जीवाड़ा का आरोप है। यह हॉस्पिटल को फर्जी काम करने के आरोप में बंद करा दिया गया था, पर यहां के निदेशक ने पुनः इस हॉस्पिटल को चालू कर दिया है। यहां फर्जी काम लगातार किया जा रहा है। सिविल सर्जन से जांच कर हॉस्पिटल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर छात्र नेता कुंदन चंद्रवंशी, चंदन मंडल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...