भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाले रास्ते में जलजमाव की स्थिति के कारण विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ी हुई है। उन्हें विभागों में आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बुरी हालत कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों को हो रही है। उनके मुख्य द्वार के भीतर पानी प्रवेश कर गया है। इस वजह से गंदे पानी होकर उन्हें आवाजाही करनी पड़ रही है। जबकि उन लोगों ने कई बार विवि प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिख समस्या दूर करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...