सुल्तानपुर, सितम्बर 23 -- सुलतानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के पांचोपीरन स्थित एक हॉस्टल में सोमवार की दोपहर बाद एक करीब 32 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटकता मिला। महिला का शव हॉस्टल में मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। बहां पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर नगर कोतवाली इंस्पेक्टर धीरज कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। जांच में मृतका की पहचान अनीता वर्मा के रुप में हुई। नगर कोतवाल ने बताया कि मृतका बंधुआ की रहने वाली है। वह काफी समय से हॉस्टल में रह रही थी। उसका 10 वर्ष का एक बेटा भी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...