बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत कचूरे गांव निवासी लवकुश चौरसिया (33) का हैदराबाद में काम करने के दौरान हॉर्ट अटैक से मौत हो गया। वह हैदराबाद स्थित एक कंपनी में काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में में काम करने दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लवकुश रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद गए थे। कंपनी प्रबंधन की ओर से औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को गांव लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...