बागपत, जुलाई 10 -- बहन से प्रेम विवाह करने वाले दूसरी जाति के जीजा को नंगलाबड़ी गांव में मौत के घाट उतारने वाले साले आकाश सहित चारों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। आकाश को जीजा की हत्या करने का कोई मलाल नहीं है। उसका कहना है कि जीजा ने प्रेम विवाह के जरिए समाज में जो उनकी प्रतिष्ठा गिराई थी, उसे उसका दंड दिया गया हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि नंगलाबड़ी गांव के कंवरपाल ने पुत्री आरती की शादी किरठल गांव में की थी। आरती ससुराल में अनबन हो जाने पर सात साल के बेटे को लेकर मायके में आकर रहने लगी थी। उसने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कर दिया था। दो वर्ष पहले मुकदमे की पैरवी के दौरान बागपत में पुलिस वर्दी की दुकान करने वाला अहैडा का विकास आरती के संपर्क में आया। दोनों ने परिजनों के विरोध के बावजूद मं...