संवाददाता, अगस्त 7 -- यूपी में कानपुर के रावतपुर में तीन दिन से लापता युवक का शव घर से 50 मीटर दूर तलइया में ईंटों से दबा हुआ मिला। पतंग उड़ाने पहुंचे बच्चों ने लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। एडीसीपी, एसीपी पनकी व रावतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच की। मृतक के परिजनों ने इलाके में रहने वाली युवती और उसके परिजनों पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस हॉरर किलिंग की आशंका जता कर युवती के परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मसवानपुर पुरानी बस्ती निवासी प्राइवेट कर्मी रज्जन गौतम का 18 वर्षीय बेटा सुमित उर्फ छोटू तंबाकू फैक्ट्री में काम करता था। मां सुनीता के मुताबिक सुमित का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग था। दोनों फैक्ट्री ...