बागेश्वर, जनवरी 14 -- बागेश्वर। उत्तरायणी मेले को और अधिक आकर्षक, आधुनिक एवं यादगार बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सरयू बगड़ में पहली बार हॉट एयर बैलून शो का भव्य आयोजन किया गया। नीले आसमान में तैरते रंग-बिरंगे हॉट एयर बैलून ने स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटकों का भी मन मोह लिया। इसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी. तिवारी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कुंदन परिहार तथा उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तरायणी मेला केवल एक व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध लोक संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। हॉट एयर बैलून जैसे नवाचारी आयोजनों से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और बागेश्वर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त होगी। हॉट एयर बैलून शो को...