वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हॉकी वाराणसी की ओर से आयोजित आंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता सोमवार को विकास क्लब ने जीत लिया। विजेता टीम ने वीनस क्लब को कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित किया। बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परमानंदपुर में खेले गए मुकाबले में दोनों टीम ने शुरू से आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया। आक्रमण की शुरुआत विकास क्लब की राष्ट्रीय खिलाड़ी तनु यादव ने किया। दूसरी तरफ वीनस क्लब की तरफ से अंजलि ने काउंटर अटैक किया। हॉफ टाइम तक दोनों टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में दोनों टीम ने अपनी अपनी रणनीति में बदलाव किया। खेल के 32 वें मिनट में सोनल ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर विकास क्लब को 1-0 की बढ़त दिला दी। दो मिनट बाद वीनस क्लब की अंजलि ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। मैच समाप्त होने से एक मिनट पह...