बहराइच, नवम्बर 7 -- बहराइच। जिला खेल कार्यालय एवं जिला हॉकी संघ की ओर से शुक्रवार को इंदिरा स्टेडियम में भारतीय हॉकी संघ के 100 वर्ष पूरा होने के पर पुरूष एवं महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल ने टीमों से परिचय प्राप्त कर हॉकी बाल को स्ट्रोक मारकर खेल का शुभारम्भ किया गया। पहला मुकाबला पुरूष वर्ग में डीएचए बनाम स्टेडियम के मध्य खेल गया, जिसमें डीएचए विजयी रहा। महिला वर्ग में स्टेडियम बनाम डीएचए के मध्य खेल गया, जिसमें स्टेडियम विजयी रही है। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी आनंद श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ, संजय सिंह, महफूज, रियाज खां, वलीउर्रहमान, अब्दुल रज्जाक, डॉ.दानिश, ओमकार नाथ, विनोद कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...