गाजीपुर, जनवरी 29 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अठगावां स्थित लोदी सिंह द्वारिका सिंह हाकी स्टेडियम में मंगलवार को शिवशंकर सिंह के स्मृति में 19 वीं स्व. हरिकेश सिंह बबलू अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। उदघाटन मैच बीएचयू और पटना के बीच खेला गया। जिसमें बीएचयू ने पटना को पराजित किया। खेल प्रारम्भ होने के 18 वे 22 वे मिनट में बीएचयू के किशन यादव ने मैदानी गोल मार कर बढ़त बनाए तो 30 वे मिनट में सोनू यादव ने 35 वे मिनट में राम बाबू ने गोल किया। जिसके जवाब में पटना जीरो पर रहा। बीएचयू ने पटना को 4-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में अंबुज हॉकी एकेडमी और भुड़कुड़ा आमने सामने रही। अंबुज हॉकी एकेडमी ने भुड़कुड़ा को 4-0 से हराया। वहीं तीसरा...